फरीदाबाद। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने बल्लभगढ़ में नेशनल हाईवे 19 पर और मेन बाजार बल्लभगढ़ से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। यह अभियान आगे भी लगातार चलाया जाएगा।
बल्लभगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बस अड्डा के सामने आदर्श सब्जी मंडी के पास रेहड़ी लगाने वालों, ऑटो चालक और प्राइवेट बस संचालक सहित ऑटो और प्राइवेट बसों को खड़ा करके अतिक्रमण किया हुआ था। उनकी वजह से नेशनल हाईवे नंबर 19 पर ट्रैफिक जाम लगा रहता था, यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल था। इसी तरह बल्लभगढ़ के बाजार में भी दोनों तरफ दुकानों पर दुकानदारों ने सामान लगा करके अतिक्रमण किया हुआ था और रेडियां खड़ी करवा रखी थी। बाजार में भी ग्राहकों का आना जाना मुश्किल था।
सडक़ पर अतिक्रमण होने के कारण आना जाना मुश्किल था। लोगों लगातार शिकायत इस संदर्भ निगम को मिल रही थीं। नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के जॉइंट कमिश्नर करण सिंह भदोरिया ने ट्रैफिक पुलिस और थाना शहर पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है। जॉइंट कमिश्नर करण सिंह भदोरिया ने दुकानदारों और रेहड़ी वालो से अपील की है की वे रास्तो पर अतिक्रमण न करें।
ट्रैफिक पुलिस की डीसीपी जसलीन कौर भी इस अभियान में मौजूद रही उनकी उपस्थिति में पुलिस दलबल के साथ अतिक्रमण को हटाया गया। यह कार्यवाही वीरवार शाम को की गई। इसके अलावा बल्लभगढ़ में लगभग आधा दर्जन मीट की दुकाने भी सील की गई।