फरीदाबाद। थाना सदर बल्लभगढ़ प्रभारी महेंद्र पाठक की टीम ने यमुना रेती की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम साहिल है। आरोपी फरीदाबाद के मंझावली गांव का रहने वाला है। थाना पुलिस टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से यमुना से रेती का ट्रैक्टर भरकर लाते हुए तिगांव रोड से काबू किया है। आरोपी से यमुना रेती लाने की परमिशन पेश करने को कहा गया तो आरोपी परमिशन पर नहीं कर पाया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में अवैध रेत खनन की धाराओं में मामला दर्ज करके पर किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रैक्टर पर ड्राइवरी का काम करता है। ट्रैक्टर मालिक को पुलिस टीम तलाश कर रही है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी साहिल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। रेती से भरे हुए ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है। मामले में माइनिंग विभाग के द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी। सदर बल्लभगढ़ पुलिस टीम ने इससे पूर्व तीन हाईवा को रेती सहित तस्करी करते हुए 5 आरोपियों को काबू किया था जिन का मामला माननीय अदालत में विचाराधीन है।