फरीदाबाद। ट्रैफिक पुलिस ने गलत तरीके से वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन्हे आर्थिक रूप से दंडित किया है।
डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देश के तहत ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद की मेन मार्केट या मॉल के बाहर रॉन्ग पार्किंग या नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने 1 दिन में 848 वाहन चालकों का चालान काटकर 4.24 लाख रुपए जुर्माना लगाकर दंडित किया है। इसके साथ ही वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिस कर्मियों ने कहा कि रॉन्ग पार्किंग में वाहन खड़े करने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है। कुछ लोग वाहन को सडक़ पर ही खड़ा करके बाजार में चले जाते हैं और घंटो घंटो तक वाहन सडक़ पर खड़ा रहता है जिसकी वजह से सडक़ पर आने जाने वाले वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है।