फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने रॉन्ग लेन तथा रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर गलत दिशा व लेन बदलने वाले 624 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।
यातायात पुलिस ने हाईवे पर गलत लाइन में ड्राइविंग करने वालों को लेकर अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान नेशनल एसीपी रैंक के अधिकारियों की देखरेख में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गलत लाइन में ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। इसी के तहत फरीदाबाद में भी गलत लाइन में ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। इस दौरान उनको समझाया भी जा रहा है कि वह अपनी लाइन में ड्राइव करें। पुलिस की तरफ से रॉन्ग साइड आने जाने वाले लोगों के भी चालान किए गए। पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1763 वाहन चालकों में के चालान काटे हैं जिसमें से 313 चालान रॉन्ग साइड ड्राइविंग तथा 311 चालान रॉन्ग लेन के शामिल हैं।