फरीदाबाद। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड ने विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन कर एड्स से बचाव का संदेश दिया।
जे आर सी व ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविन्दर कुमार मनचन्दा ने आज विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि 1988 के पश्चात से 1 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना और इस बीमारी से दिवंगत हो गए व्यक्तियों का शोक मनाना है। भिन्न-भिन्न संगठनों, सरकार, स्वास्थ्य संस्थान व अधिकारी, गैर सरकारी संगठन और विश्व भर में हम सभी सामान्यत: एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ इस दिन विशेष अभियानों का संचालन करते हैं।
भारत सरकार द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार भारत में एचआईवी के रोगियों की संख्या लगभग 2.1 मिलियन अर्थात 21 लाख है। मनचन्दा ने बच्चों को बताया कि एड्स की जानकारी ही बचाव है नि:संदेह एड्स लाइलाज है फिर भी बचाव शर्तिया संभव है। जूनियर रेडक्रॉस सदस्यों ने पोस्टर के माध्यम से एड्स से सावधान किया।
प्राचार्य रविन्दर कुमार मनचन्दा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। संस्कृत अध्यापक धर्मपाल सिंह शास्त्री ने जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। इस अवसर पर प्रज्ञा मित्तल, सोनिया जैन, नीलू सहित सभी अध्यापकों ने सभी से इस जानकारी को अपने पारिवारिक सदस्यों और मित्रों से भी शेयर करने और एड्स से सावधान रहने का परामर्श भी दिया।