फरीदाबाद। हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा-निर्देश तथा डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ के मार्गदर्शन में महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता तथा ओल्ड थाना प्रभारी सतबीर ने ओल्ड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते करीब 450 छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया। छात्रों ने रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता को रक्षासूत्र बांधकर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती रेणु, नीलम पाराशर, नेहा अरोड़ा, आशा, अंजू, संजू, टिंकी तथा जयवीर इत्यादि शिक्षकगण मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक मुद्दों के बारे में छात्रों को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसके तहत छात्रों को जानकारी देकर उन्हें भविष्य को एक नई दिशा प्रदान की जाती है। इसी के तहत पुलिस टीम आज ओल्ड पहुंची जहां पर स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस टीम का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें छात्रों को जानकारी प्रदान करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया। थाना प्रभारी ने सबसे पहले सभी छात्रों और शिक्षकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और भाई-बहन के प्यार को समर्पित इस पर्व की महत्वता के बारे में समझाया। साइबर सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी व उनकी टीम ने छात्रों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया और उन्हें साइबर ठगों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार के बहाने बनाकर उनसे उनके बैंक खातों की जानकारी लेने की कोशिश करेंगे इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि किसी भी अनजान नंबर से फोन आने पर उन्हें अपने बैंक खाते, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्रदान करें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने अभी नया नया मोबाइल उपयोग करना शुरू किया है उन्हें अभी इतनी जागरुकता नहीं है कि समाज में किस प्रकार के साइबर अपराधी घूम रहे हैं और वह किस प्रकार भोले भाले व अनजान व्यक्तियों को अपना निशाना बनाते हैं। साइबर अपराधी अलग-अलग किस्म का लालच देकर व्यक्तियों को अमीर बनने के नए नए सपने दिखाते हैं और उसके लालच में आकर व्यक्ति अपने पास की जमापूंजी भी खो बैठता है इसलिए वह साइबर अपराधों के बारे में जागरूक हो तथा अपने साथियों को भी इसके बारे में जानकारी प्रदान करें। फरीदाबाद पुलिस सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर है। साइबर अपराधों से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया गया है जिस पर संपर्क करके साइबर अपराध की शिकायत की जा सकती है। इसके साथ ही छात्रों को सडक़ सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि सडक़ पर यात्रा करते समय उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और अपने और अपने साथियों को सुरक्षित ले जाने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सडक़ दुर्घटना के दौरान उन्हें लोगों की मदद करनी चाहिए और घायलों को अस्पताल पहुंच कर उनके जीवन की रक्षा करने का प्रयास करना चाहिए। उप निरीक्षक निधि द्वारा छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध घरेलू हिंसा जैसे विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करके महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई गई इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल 112 पर भी कॉल कर सकते हैं जिसपर आपको तुरंत सहायता दी जाएगी।