फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि खेलों का मनुष्य के जीवन में विशेष स्थान होता है, खेलों से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है और कबड्डी खेल ग्रामीण आंचल से जुड़ा खेल है, जिसे लोग आज भी उत्साहित होकर देखते है। श्री रावत गांव छपरौला में आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक श्री रावत ने खिलाडिय़ों से उनका परिचय लिया और हाथ मिलाकर उनकी हौंसला अफजाई की। प्रतियोगिता में पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों व गांव के मौजिज लोगों ने श्री रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण आंचल में छुपी प्रतिभाओं को आगे आने का मंच मिलता है और वैसे भी आज खेलों में हमारे हरियाणा के खिलाड़ी देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजनों से प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर मिलता है, इसके लिए प्रतियोगिता के आयोजक प्रशंसा के योगय है। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान करते हुए कहा कि वह खेलों को खेल भावना से खेलकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का काम करे। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों व जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया, विधायक नयनपाल रावत ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को 51 हजार रूपए, द्वितीय स्थान हासिल करने वाली टीम को 31 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर हरज्ञान, रुपी, गिर्राज, जगबीर, जुगन, बाबू तेवतिया, नरेंदर, लाला, सुरेंदर, रवि सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।