फरीदाबाद। ब्लॉक पंचायत समिति फरीदाबाद वार्ड नंबर-9 पाली क्षेत्र के पूर्व सदस्य चौ. श्यामवीर भड़ाना ने एक बार फिर अपने पैतृक पाली गांव के सरकारी स्कूल में 500 छात्रों को पहचान-पत्र व पाठ्य सामग्री भेंट की।
इस अवसर पर श्यामवीर भड़ाना सहित पूर्व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी एवं समाजसेवी तिलक बिधूड़ी, पाठशाला के प्रभारी कर्मवीर तंवर तथा अन्य स्टाफ कर्मियों के सहयोग से छात्रों को आई-कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर श्यामवीर भड़ाना ने कहा कि उन्होंने अपनी नेक कमाई से अपने गांव के दोनों सरकारी स्कूलों की चारों इकाइयों में पढऩे वाले सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी क्वालिटी के कुल लगभग 1500 पहचान-पत्र तथा पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई। श्री भड़ाना ने कहा कि उनका प्रयास है कि उनके गांव के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले सभी छात्र-छात्राएं स्वयं को निजी विद्यालयों की तरह ही सक्षम, समर्थ व समकक्ष महसूस करें। इसी उद्देश्य से वे अपनी तरफ से उनके लिए हरसंभव सहायता व सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं । इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका मोनिका, ललिता,सीमा यादव व शिक्षक अमित कुमार, विनोद चौधरी भी उपस्थित थे।