फरीदाबाद। समाज में सुख समृद्धि के लिए गांव नरियाला में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा में गरूड व्यास श्री गंगा विष्णु जी ने शामिल होकर कथा का बखान किया। श्रीमद भागवत कथा को सुनने के लिए दूरदराज से सैकड़ों की संख्या मेें महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर जिला परिषद के वार्ड नंबर-6 के वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने शामिल होकर व्यास जी गंगा विष्णु को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। संदीप शर्मा ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने से जहां मनुष्य को मानसिक व आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा आज के युग में मनुष्य संसारिक सुखों की ओर ज्यादा बढ़ रहा है इसलिए वह परमात्मा से दूरी बनाता जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि असली सुख परमात्मा के आशीर्वाद में ही होता है इसलिए हम सभी को अपने दैनिक जीवन में परमात्मा की भक्ति के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए।
इस अवसर पर विनोद शर्मा, पंडित रतिराम, पंडित सुभाष नेताजी, शिव शर्मा, योगेश सरपंच, रामकुमार सरपंच, प्रकाश, पंडित गोविंदराम, मास्टर हरप्रसाद, मोहन, डा. गोपाल, भागीरथ, पंडित लच्छीराम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।