फरीदाबाद। मुजेड़ी गांव स्थित गैस आधारित एनटीपीसी प्लांट को अब हाइड्रोलिक सिस्टम में तबदील किया जाएगा। इस प्लांट में गैस से 432 मेगावाट बिजली तैयार की जा रही है। यह बिजली हरियाणा राज्यों को ही सप्लाई होती है। गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण हाइड्रोलिक सिस्टम से चलाया जाएगा।
गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख के.एन. रेड्डी ने बताया कि गैस से बिजली तैयार करने में 14 रुपये यूनिट का खर्च आ रहा है। गैस आधारित प्लांट के निर्माण के समय ही यहां पर 30 प्रतिशत प्लांट में हाइड्रोलिक सिस्टम लगाया गया। जिसे अब चालू किया जाएगा। दिसबंर 2023 तक इसका चेंज करने की योजना है। उन्होंने बताया कि सीएसआर के तहत प्लांट के आसपास के गांवों में सर्वांगीण विकास कार्य कराए जा रहे हैं। तिगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंटल चेयर, डिलीवरी टेबल सहित अन्य उपकरण व सामग्री दी जाएगी। गांवों के स्कूलों में सोलर प्लांट व रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। श्री रेड्डी का कहना था कि लड़कियों के लिए भी कई कोर्स शुरू किए गए हैं।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक पीके गुप्ता, अपर महाप्रबंधक राकेश रंजन, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रवीण गर्ग, एसके सिंघल, वरिष्ठ प्रबंधक (पी एंड एस) शुधू राम, वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) एवं अन्य विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे।