फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा से विधायक नयनपाल रावत ने गांव दूधौला में करीब 27 लाख रुपए की लागत से होने वाले जोहड़ के सौंदर्यकरण के कार्य का नारियल फोडक़र शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। विधायक नयनपाल रावत ने बताया कि गांव दूधोला में जोहड़ के ओवरफ्लो होने के कारण जोहड़ का पानी रास्तों में भरा जाता था, जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके मद्देनजर आज करीब 27 लाख रुपए की लागत से होने वाले जोहड़ के सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ किया गया और इस कार्य के पूरा होने के बाद ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। विधायक रावत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दिशा निर्देश अनुसार जिले की 104 जोहड़ों का सौंदर्यकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका फण्ड भी आ चुका है, जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए गए हैं और पृथला विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
इस अवसर पर नयनपाल रावत ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की जन विरोधी नीतियों के चलते ही आदमपुर विधानसभा से कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अपने पद से इस्तीफा दिया और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइंन की है। उन्होंने कहा आदमपुर उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने अब अपने बेटे भव्य बिश्नोई को भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। निश्चित तौर पर आदमपुर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीत होगी। विधायक ने इस दौरान 4 छात्रों को लैपटॉप भी वितरित किए। इस अवसर पर सुंदर सरपंच, बंसी नंबरदार, गंगाराम शास्त्री, वीरचंद पहलवान, जगबीर, गुन्नीराम, धु्रवेश, रामरत्न, नंदकिशोर फौजी, हुकुम दीक्षित, दिगम्बर चौधरी, लक्ष्मण तंवर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।