फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने एक वाहन चोरी करने वाले आरोपी को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सलमान है आरोपी फरीदाबाद में नेहरु कॉलोनी में रहता है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों स प्राप्त सूचना से नेहरु ग्राउड से देसी कट्टे सहित काबू किया है आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को बल्लबगढ बस स्टैण्ड किसी अंजान व्यक्ति से खरीद कर लेकर आया था। आरोपी ने एक चोरी की वारदात को थाना कोतवाली के एरिया में अनजाम दिया था आरोप से चोरी के मुकदमें में एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।