फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुनाल सिंह बल्लबगढ़ के उंचा गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को डीलर चौक सेक्टर-62 से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया।
पूछताछ पर पता लगा की आरोपी ने थाना आदर्श नगर में चोरी की 2 वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी से पूछताछ उपरांत दूसरी मोटरसाइकिल भी कलंदर कॉलोनी से बरामद की गई। आरोपी से आदर्श नगर से चुराई गई 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी ने एक मोटरसाइकिल को 9 अक्टूबर को चोरी की थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।