फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम द्वारा 1 अक्टूबर को जींद में आयोजित की जा रही वैश्य संकल्प रैली का निमंत्रण देने के लिए 15 सितंबर से अग्र युवाओं द्वारा आयोजित वैश्य चेतना मोटरसाइकिल यात्रा का बल्लभगढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उक्त जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस यात्रा का नेतृत्व हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष राजीव जैन, युवा प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल, प्रदेश महामंत्री लक्की सिंगला, ललित महाजन व राहुल गर्ग कर रहे हैं। यात्रा के चावला कॉलोनी पहुंचने पर सर्वप्रथम अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ द्वारा तिलक लगाकर एवं पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। अग्रवाल समिति की ओर से अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, महासचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम मित्तल, ललित गोयल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया। मनोज अग्रवाल ने आगे कहा कि इस यात्रा में सहयोग के लिए श्री वैश्य अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भगवान दास गोयल, उपाध्यक्ष कन्हैया गोयल, जयकिशन गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेश मंगला का वैश्य महासम्मेलन आभार व्यक्त करती है।
मनोज अग्रवाल ने अग्रसेन भवन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश के विकास में अगर सर्वाधिक योगदान किसी समाज का रहा है तो वह है वैश्य समाज। भारत को अतुल्य भारत बनाने में वैश्य समाज का अतुलनीय योगदान रहा है। हर परिस्थिति में हर कठिनाई में वैश्य समाज के पुरोधाओं ने अपना सर्वस्व त्याग कर देश सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी है। आज जब देश सेवा और देश भक्ति की बात आती है तो पूरा देश वैश्य समाज की ओर देखता है लेकिन जब राजनीति में हिस्से की बात आती है हमें पिछले पायदान पर धकेल दिया जाता है, हमारी अनदेखी की जाती है। आज जरूरत है हमें एकजुटता से संगठित होकर अपनी आवाज को बुलंद करने की। इन सभी बातों को लेकर 1 अक्टूबर 2023 को जींद के अर्जुन स्टेडियम में एकत्रित होकर हमे एक ऐसा माहौल तैयार करना है की चुनावों में राजनीतिक पार्टियां हमारी अनदेखी न कर सकें। इसके लिए हमें साथ मिलकर वैश्य संकल्प रैली को देश की सफलतम रैलियों में शुमार करना होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से बल्लभगढ़ की प्रमुख वैश्य संस्थाओं के साथ बिशन चंद बंसल, ललित बंसल, राकेश गर्ग, गोपाल गोयल, प्रियंका मनोज अग्रवाल, विनोद मित्तल, पूनम गोयल, सीमा जैन, हेमा जैन, राज रानी गोयल, प्रेरणा अग्रवाल, रामकिशन बिंदल, कैलाश चंद गर्ग, सुनिल गोयल, रूपेश बंसल, जितेश मित्तल, भारत गुप्ता, योगेश बंसल, दीपक मित्तल, गौरव अग्रवाल, बलराम मंगला, प्रवीण बंसल, आर.डी. गुप्ता, रमेश अग्रवाल, हिमांशु गर्ग, अजय मित्तल, विजय जैन, अशोक जैन, मनोज बंसल सहित हजारों की संख्या में सम्मानित जन उपस्थित रहे।