फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एसएसबी हार्ट एंड मल्टीस्पेशयलिटी अस्पताल में विश्वस्तरीय रेडियल लाउज सुविधा का विधिवत शुरुआत की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि एसएसबी अस्पताल चिकित्सा क्षेत्र में नित-नई सुविधाएं लाकर शहर के लोगों को उच्चस्तरीय सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है और यह शहर के लोगों के लिए हर्ष की बात है कि उन्हें अपने ही शहर में एक ही छत के नीचे इस अस्पताल में तमाम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। इस अवसर पर अस्पताल के सीएमडी और सीनियर इंटरवेशनल कार्डियोलॉजिस्ट डा. एस.एस. बंसल ने श्री गुर्जर का अस्पताल पहुंचने पर फूलों का बुक्के देकर स्वागत किया। इस मौके पर अस्पताल के सीएमडी और सीनियर इंटरवेशनल कार्डियोलॉजिस्ट डा. एस.एस. बंसल ने बताया कि अब इस नए रेडियल लाउज की वजह से जिन मरीजों को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की जरूरत है, वे इंटेसिव केयर यूनिट में भर्ती हुए बिना रेडियल लाउज का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि वे लग्जरी काउच पर आराम कर सकते है, रेडियल एंजियोग्राफी प्रक्रिया देख सकते है, अपनी रेडियल एंजियोग्राफी करवा सकते है और यहां तक कि अपने एक अटेंडर के रेडियल लॉन्ज में बैठ भी सकते है और उसी दिन घर जा सकती है और यह दिल्ली एनसीआर में एक अनोखी सुविधा है। डा. बंसल ने बताया कि इस प्रकार की सरल प्रक्रिया है, जो यह पता लगाने के लिए की जाती है कि क्या हृदय की नसों में ब्लॉक है, जो हृदय की मांसपेशियों में रक्त ले जाती है। आमतौर पर यह लगभग सभी अस्पतालों में रोगी को कई दिन के लिए एडमिट किया जाता है, लेकिन रेडियल लाउज की मदद से रोगी उसी दिन घर जा सकता है। अस्पताल में भर्ती हुए बिना रेडियल लाउज में हार्ट एंजियोग्राफी के लिए आए और फिर आराम से एंजियोग्राफी प्रक्रिया के बाद आप चलकर जा सकते है।