फरीदाबाद। गांव कौराली से लोहे के जाल चोरी करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने काबू कर उनके कब्जे से दो लोहे के जाल व 8000 रुपये बरामद किए है।
थाना तिगांव में सरपंच अशोक कुमार वासी गांव कौराली ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह वर्तमान में गांव का सरपंच है तथा पंचायती पैसे से गांव में नालियो के ऊपर रखने के लिए लोहे के जाल बनवा कर ऑफिस के पास कौराली में रखवाये हुए थे। 8-9 जून की रात को नामपता नामालुम व्यक्ति दोनों जाल चोरी करके ले गए। जिस संबंध मे थाना तिगांव में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रविन्द्र वासी गांव चॉदपुर फरीदाबाद व रवि गांव लख्खीसराय बिहार हाल शिव कालोनी सेक्टर 3 को बाईपास रोड तिगांव पुल से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी दोस्त है। रवि ऑटो चलाने का काम करता है व रविन्द्र वैल्डिंग करने का काम करता है। 8-9 जून की रात को दोनों आरोपी गांव कौराली में ऑटो लेकर गए थे। जहां पर उन्हें लोहे के जाल रखे हुए दिखाई दिए जहां से लोहे के दो जाल ऑटो में डालकर ले आए थे। दोनों आरोपी लोहे के जाल को बेचने की फिराक में थे। जिनसे 150 के दो लोहे के जाल व एक अन्य चोरी के मामले में 8000 रुपये बरामद हुए है। वारदात में प्रयोग ऑटो को बरामद कर लिया है दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।