फरीदाबाद। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले 124 वाहन चालकों के चालान काटे हैं।
यातायात पुलिस ने सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत अभियान शुरू किया है जिसने स्कूल की बसों में छात्रों को ले जा रहे वाहन चालकों द्वारा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर उनके चालान काटे जा रहे हैं। इस अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस ने एक दिन में 124 बस चालको के चालान काटे हैं। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1225 वाहन चालकों के चालान भी काटे गए हैं और उनको सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया है।