फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने नो एंट्री व हेवी व्हीकल वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 748 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। अभियान के दौरान वाहन चालको के चालान किए गए जिसमें अंडर एज ड्राइविंग, नो एंट्री, रॉन्ग लेन तथा रॉन्ग साइड, ओवर स्पीड, अवैध पार्किंग इत्यादि के चालान किए गए है।
यातायात पुलिस ने नो एंट्री व हेवी व्हीकल में ड्राइविंग करने वालों को लेकर अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत वाहन चालको के चालान किए गए जिसमें अंडर एज ड्राइविंग, नो एंट्री, रॉन्ग लेन तथा रॉन्ग साइड, ओवर स्पीड, अवैध पार्किंग इत्यादि में 403 ई-चालान जिनका जुर्माना 437000 रूपए तथा 345 पोस्टल चालान किए गए है इसमें 39 चालान नो-एंट्री के तथा 9 वाहनों को इंपाउंड किया गया है। इस दौरान वाहन चालकों को समझाया भी जा रहा है कि वह अपनी लाइन में ड्राइवए नो-एंट्री में प्रवेश न करें।