फरीदाबाद। केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा ग्रेप लागू किया जा चुका है। जिसके मद्देनजर पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा ग्रेप 4 की उल्लघंना करने वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जो इसी क्रम में 21 नवम्बर को यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा उल्लघंना करने वाले 80 वाहनों के चालान किए गए है।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यातायात पुलिस द्वारा 18 नवम्बर को 45, 19 नवम्बर को 177 व 20 नवम्बर को 68 वाहनों के चालान किए गए है। जो इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए आज 21 नवम्बर को भी यातायात पुलिस ने 80 वाहनों के चालान किए गए है।