फरीदाबाद । केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि जीवन-मरण सृष्टि का नियम है, जिनसे जन्म लिया है, उसकी मृत्यु भी निश्चित है, लेकिन कुछ पुण्य आत्माएं इस धरती पर अपने नेक कार्यो के माध्यम से सदा लोगों के दिलों में जिंदा रहती है और स्व.महेश नागर भी ऐसे ही नेकदिल इंसान थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाजसेवा और लोगों के सुख-दुख में बीता दिया। श्री गुर्जर सेक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के छोटे भाई स्व. महेश नागर की श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री गुर्जर ने भावुक होते हुए कहा कि स्व. नागर का इतनी कम उम्र में हमारे बीच से चले जाना बहुत ही दुखदायी है और खासकर नागर परिवार के लिए यह क्षति बहुत बड़ी है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती, वह परमपिता परमात्मा से नागर परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करते है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने नागर परिवार को ढांढस बांधते हुए कहा कि परमात्मा के आगे किसी की नहीं चलती, उसने जिसकी जितनी सांसें लिखी है, उतना ही व्यक्ति यहां जीवन जीता है, इसलिए आज हम सब यहां एकत्रित होकर उस दिव्य आत्मा को श्रद्धांजलि देने आए है और भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने श्रद्धांजलि सभा में आए सभी गणमान्य लोगों को नमन करते हुए कहा कि उनका भाई महेश नागर उनकी ताकत था, उसका अचानक इस तरह चला जाना, उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि स्व. महेश नागर के आदर्शो पर चलते हुए हम समाजसेवा के लिए दायित्व का निर्वहन करते रहेेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी पूर्व विधायक ललित नागर को फोन के माध्यम से उनके भाई स्वर्गीय महेश नागर के आकस्मिक निधन पर शोक जताया। इस मौके पर पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर, विधायक प्रशांत चौधरी, बदरपुर के विधायक रामसिंह नेताजी, रघुराज कसाना, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर, पूर्व विधायक सतबीर चौधरी, नरेंद्र गुप्ता, नगेंद्र भड़ाना, अतर सिंह भड़ाना, जगदीश नायर, दया भड़ाना, पूर्वमंत्री योगानंद शास्त्री, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, परफेक्ट ग्रुप के चेयरमैन एचके बत्रा, उद्योगपति आरएस गांधी, कांग्रेसी नेता सत्यवीर डागर, बलजीत कौशिक, सुमित गौड़, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, अनिल शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष शोभित अरोड़ा, कौशल बाठला, राजेश तंवर, योगेश ढींगड़ा, गौरव ढींगड़ा, अनिल नेताजी, संजय सोलंकी, अशोक रावल, पराग शर्मा, गिरीश भारद्वाज, राजेश आर्य, देबू भारद्वाज सहित हजारों नम आंखों ने स्व. महेश नागर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।