फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान की टीम ने आज लाडली वृक्षारोपण के तहत चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में, राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद के संयोजन व राखी वर्मा के आयोजन में दयानन्द पब्लिक स्कूल सैक्टर 7 में पौधे लगाये। सबसे पहले स्कूल की प्रधानाचार्या रीटा जग्गी ने बेटी बचाओ अभियान की टीम का स्वागत किया तथा स्कूल की नन्ही छात्राओं ने तिलक लगाकर सबका स्वागत किया।
संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि इस बार लाडली वृक्षारोपण की थीम एक पेड़ लाडो के नाम पर पौधे लगाये जायेंगे तथा स्कूल में भी बेटियों से लाडली वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया तथा उन्होंने सबको यह संदेश दिया कि इस बार सभी देशवासियों से अपील है कि कम से कम एक पौधा अपनी लाडो से जरूर लगवायें।
चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि जिस तरह से आज तेज बारिश में हमारी टीम की महिलाशक्ति ने जोश दिखाया वह काबिले तारीफ था। उन्होंने स्कूल की प्रधानाचार्या का भी धन्यवाद किया और बेटियों को यह संदेश दिया कि वह इन पौधों की देखभाल रोजाना करेंगी। महिला विंग की चेयरमैन शीतल लूथरा ने कहा कि जिस तरह बेटियों के बिना संसार की रचना नहीं हो सकती उसी तरह पौधों के बिना भी संसार नहीं चल सकता।
इस मौके पर राखी वर्माए रेखा पवार, प्रधानाचार्या रीटा जग्गी, शीतल लूथरा, वासुदव अरोड़ा, हरीश चन्द्र आज़ाद, चित्रा विग, अध्यापिकायें पूनम, शिप्रा, प्रिती, राजश्री, पुलकित, प्रियंका भाटिया, रेनू, राजदीप व प्रियंका मेहरा तथा छात्र.छात्रायें सविता, वंशिका, अशिता, लक्ष्य, तुषार, वेदांश, सलोनल, हितेश, शिवा, राजेन्द्र, सागर, अशीश, मयंक व अंशुल आदि ने पौधे लगाये।