फरीदाबाद। अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में आरोपी अजय को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 फरवरी को धीरज निवासी भनकपुर को एक पिस्तौल, 2 मैगजीन व एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया था, जिस संबंध में थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज किया गया, आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वह इस अवैध असला को अजय निवासी जाजरु से लाया था।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए 27 मार्च को आरोपी अजय निवासी जाजरु सेक्टर-58 फरीदाबाद को जाजरु से गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने धीरज वासी भनकपुर को एक पिस्तौल, 2 मैगजीन व एक कारतूस एक लाख रुपए में बेचा था। आरोपी अजय को पूछताछ के लिए 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।