फरीदाबाद। अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकीम है जो नूंह का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित सिकरौना चौकी के पास से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि यह मोटरसाइकिल उसने मई महीने में चावला कॉलोनी से चोरी की थी जिसका मुकदमा सिटी बल्लभगढ़ थाने में दर्ज है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मजदूरी का काम करता है जिसने मौका देखकर मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।