फरीदाबाद। नगर निगम और आयुष विभाग फरीदाबाद द्वारा योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर रोजगार्डन एनआईटी फरीदाबाद में लगाया गया। आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर नागरिकों में जागरूकता को ध्यान में रखते हुए यह योग शिविर लगाया गया है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी नीतीश परवाल, कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान और जेई अंकित गोयल और आयुष विभाग से योग प्रशिक्षक विकास यादव, योग इंस्पेक्टर जितेंद्र और संगीता ने स्थानीय लोगों को आज सुबह रोज गार्डन एनआईटी फरीदाबाद में योग के माध्यम से हर रोज योग करने के फायदे के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारी ने नीतीश परवाल ने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों की देन है और आज योग के माध्यम से हम बीमारियों से कोसों दूर रह सकते हैं वही अपना शरीर स्वस्थ रख सकते हैं।
कार्यकारी अभियंता ने जानकारी दी है कि निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा के दिशा निर्देशों पर आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर लोगों में जागरूकता के लिए यह योग शिविर लगाया गया है और लोगों को योग के माध्यम से शरीर को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस योग कैंप में लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। निगम के सफाई कर्मचारियों ने भी योग शिविर में बढ़-चढक़र अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया और सफाई निरीक्षक हरवीर रावत और अजीत रावत सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।