फरीदाबाद। गांव नीमका में जमीनी विवाद में हुई हत्या के मामले में क्राईम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस चौकी आईएमटी बल्लबगढ़ में हरेंद्र पुत्र जीत सिंह निवासी नीमका ने एक शिकायत दी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ लोगों ने उनके खेत की नहरी पानी की नाली काट दी थी। जिसको वह अपने परिवार के लोगों के साथ नाली को बना रहे थे। जो मौके पर कुछ नामजद व्यक्ति व कुछ अन्य लोगों नें गाली गलोच कर झगडा शुरु कर दिया। जिसमें उन्होंने कुछ अन्य लोग गांव मुजेडी व नवादा से बुला लिए और हाथापाई शुरु कर और केविंदर के सिर में फावडा मारा था जिसको ईलाज दौरान केविंदर को लगी चोटो के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी सोहित निवासी गॉव नवादा फरीदाबाद को गांव नीमका एरिया से गिरफ्तार किया है।
आरोपी सोहित ने पुछताछ में बताया कि उसे घटनास्थल पर उसके एक अन्य साथी ने फोन करके वहां बुलाया था, जहां रमेश, केशराम व अन्य आरोपी पहले से मौजुद थे तथा नहरी पानी निकालने को लेकर केवेंद्र व हरेंद्र से आरोपी कहासुनी कर रहे थे, कहासुनी इतनी बढ गई की दोनों पक्षों में झगडा हो गया। जिसमें आरोपी सोहित ने केवेंद्र के सिर में फावडा दे मारा, लगी चोटों से केवेंद्र की मृत्यु हो गई तथा आरोपी सोहित वहां से फरार हो गया। मामले मे पहले ही आरोपी रमेश व केशराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, आरोपी रमेश, केशराम का पुत्र है। आरोपी सोहित को आगामी पुछताछ के लिए माननीय न्यायलय मे पेश कर 4 दिन कि पुलिस रिमांड पर लिया गया है।