फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए लापता लडकी को तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है।
21 वर्षीय लडकी अपने घर से बिना बताए 11 फरवरी को निकल गई थी। जिसकी परिजनों के द्वारा काफी तलाश की गई लेकिन लडकी के नही मिलने पर परिजनों ने लडकी के गुम होने की सूचना थाना सुरजकुण्ड में में दी। सूचना पर थाना सुरजकुण्ड में मुकदमा दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी। मुकदमें में क्राइम कैट की टीम के द्वारा भी कार्रवाई की जा रही थी। कैट टीम ने कार्रवाई करते हुए लडकी का अपने गुप्त सूत्रों से गुरुग्राम का पता लगाया। जिसको वहां से बरामद करने के लिए लडकी के परिजनों के साथ पुलिस टीम गुरुग्राम गई। जहां से लडकी को बरामद कर फरीदाबाद लाया गया। लडकी ने अपने ब्यान में बताया कि वह अपनी मर्जी से रहना चाहती है। वह अपने परिजनों के साथ नही जाना चाहती। लडकी के माननीय अदालत के सामने पेश कर 164 सीआरपीसी के ब्यान कराए गए। ब्यान के बाद लडकी व उसके परिजनों को फारिक किया गया।