फरीदाबाद। फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्टे्रट अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा। फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ज्ञापन में सरकार से मांग की गई है कि फरीदाबाद में ए ग्रेड के ट्रोमा सेंटर सहित सिविल अस्पताल फरीदाबाद की मुख्य समस्याएं शामिल है। क्रमश: मैंटेन्स के अभाव मे करोड़ो के उपकरण जैसे डिजिटल एक्सरे मशीन, ऑक्सीजन प्लांट, एक्सिडेंटल एमरजैंसी वार्ड कंडम होते जा रहे है। मोर्चरी में 14 फ्रीजर है जिसमें अधिकांश खराब रहते है मोर्चरी को अपग्रेड किया जाए। सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का कैडर नही है जैसे गेस्ट्रो, नेफ्रो, स्पाइन, वेनॉलॉजिस्ट, यूरोलोजिस्ट, न्यूरोसैकेट्रिस्ट नही है।
पूरे लोकसभा क्षेत्र में एक भी टीबी यूनिट नहीं है जिसमे 24 घण्टे डॉक्टर्स हो, ऑक्सीजन की सुविधा हो, वेंटिलेटर हो। सिविल अस्पताल में आईसीयू-सीसीयू फंगशनल नही हैं। श्री अटल बिहारी वाजपेयी छायंसा मेडिकल कालेज में ओटी ओर आईसीयू अभी भी फंगशनल नही है जिसकी वजह से 460 बेड के मेडिकल कालेज का लाभ जनता को नही मिल रहा है।
अभी तक बजट सत्र में की गई घोषणाओं के अनुरूप जमीन पर कार्य शुरू नही हुए है जैसे सिविल अस्पताल फरीदाबाद में 10 बेड का ट्रोमा केयर सेंटर, 4 सीएचसी में ट्रोमा फेसलिटी, ब्लड बैंक बनाना।
सिविल अस्पताल फरीदाबाद में 200 बेड के मातृ एवं शिशु यूनिट की स्थापना करना आदि मांगें शामिल है।
फरीदाबाद रैफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा इन सभी मांगों को लेकर पिछले 163 दिनों से सिविल अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हुए है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कृप्या करके एक कमेटी का गठन करें जो अधिकारियों से डेली रिपोर्ट ले व योजनाओं के जमीन पर न उतरने में आनी वाली समस्याओं का निदान करें ताकि यह घोषणा, जमीन पर जल्द उतरे व आम जनता को इसका लाभ हो।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में गुलशन बग्गा, भारत भाटिया, सरदार उपकार सिंह, अनिल कुमार नेताजी, एडवोकेट राजेश अहलावत, एडवोकेट एन पी सिंह, सरदार प्रीतपाल सिंह, रियाज खान, विकास कुशवाहा, अवधेश ओझा, वीरेन्द्र तंवर, प्रमोद भड़ाना सहित अन्य लोग शामिल रहे।