फरीदाबाद। अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने हरीशपाल को 4 किलो 354 ग्राम चूरा डोडा पोस्त सहित काबू किया था। जिसके विरुद्ध थाना आदर्श नगर में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने पूछताछ बताया कि विमल से चूरा डोडा पोस्त खरीद कर लेकर आया था।
मामले में आगे कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी विमल वासी आसपुर बरेली हाल जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि 4 किलो 354 ग्राम चूरा डोडा पोस्त हरिशपाल को 10000 रूपए में बेचा था। आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड जांच ने पाया कि आरोपी पर पूर्व में भी नशा तस्करी के 3 मामले फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।