फरीदाबाद। अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम वाहन चोरी के मामले में आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी सोनू वासी मवई रोड खेडीपुल पवऊरीदाबाद का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से ओल्ड अंडरपास से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में मोटरसाइकिल को आगरा नहर की दोनों की पट्टरी के बीच नया पुल पल्ला से बरामद किया गया है। आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करने पर पाया कि पूर्व में भी चोरी का मामला थाना ओल्ड फरीदाबाद में दर्ज है।