फरीदाबाद। वाहन चुराने का आरोपी को क्राईम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने काबू कर उसके कब्जे से मोटर साईकिल को बरामद किया है।
सतपाल निवासी सेक्टर-74 गांव मिर्जापुर बल्लबगढ़ ने पुलिस चौकी सेक्टर.11 में अपनी शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट कम्पनी में ड्राइवरी की नौकरी करता है। वह कम्पनी के किसी काम से सेक्टर.10 में मोटरसाइकिल लेकर गया था। मोटरसाइकिल को बाहर खडा करके गया था जब वापस आया तो मोटरसाइकिल किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई। शिकायत पर थाना सेक्टर.8 में मामाल दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धीरेन्द्र वासी गांव जनकूर जिला सीतामढी बिहार हाल राजीव नगर सेक्टर-7 का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बाईपास रोड़ सीही गांव गुडगांव कैनाल से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार पूर्व में भी 2 मामले वाहन चोरी के दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।