फरीदाबाद। अपराध शाखा सैन्ट्रल टीम ने चोरीशुदा आटो सहित एक आरोपी को काबू किया।
अपराध शाखा सैन्ट्रल टीम ने ऑटो सहित सेक्टर.8 नया पुल से आरोपी मोहित मूल रुप से गांव झुप्पे जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। जो वर्तमान में जगराम सरपंच कॉलोनी पल्ला में रह रहा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने राहुल कॉलोनी से चोरी किया था। उसने ऑटो को चोरी करके उसकी नम्बर प्लेट हटा दी और ऑटो को सवारियों में चला रहा था। आरोपी पर पूर्व में थाना खेडीपुल में अवैध हथियार का मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।