फरीदाबाद। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू गांधी कॉलोनी ओल्ड रेलवे स्टेशन फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बंगाल सूटिंग रेंज सेक्टर-31 एरिया से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने सराय सेक्टर-35 एरिया से मोटरसाइकिल चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में शराब तस्करी का मामला थाना एनआईटी में दर्ज है। आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।