फरीदाबाद। वाहन चुराने वाले आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बार्डर की टीम ने काबू किया है। पुलिस ने मोटर साईकिल को बरामद किया है।
नवंबर माह में थाना पल्ला में राहुल सिंह निवासी मकान 48 गली 16 सुर्या विहार पार्ट 2 सेहतपुर फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें बताया कि वह किसी निजी कंपनी में काम करता है। 17-11-24 शाम को ङयुटी से आकर उसने अपनी मोटरसाईकिल अपने घर के बाहर गली मे खड़ी की थी। सुबह देखी तो मोटरसाईकिल वहा नही मिली जिसें कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर के ले गया जिसका मामला थाना पल्ला में दर्ज है।
अपराध शाखा टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी नाहिम वासी मेनपुरी उत्तरप्रदेश हाल गली न0.7 मुकुल बिल्ङर पल्ला फरीदाबाद के रहने वाले को मोटरसाइकिल सहित नया पुल पल्ला नहर रोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।