फरीदाबाद। वाहन चुराने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच सैक्टर-65 की टीम ने काबू किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी व कार को बरामद किया है।
क्राईम ब्रांच सैक्टर-65 की टीम ने रूशील निवासी हाल किरायदार पांच नम्बर इलाके में 7 फरवरी को रात के समय उसनें अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा तो स्कूटी वहां नहीं मिली। जिसें कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर के ले गया, जिस पर मामला थाना एनआईटी फरीदाबाद में दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 65 की टीम ने आरोपी अनिल निवासी मकान न. 640 जीवन नगर गोंछी फरीदाबाद को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ के दौरान स्कूटी बरामद किया है साथ ही एक अन्य मामले में चोरीशुदा गाड़ी को गोंच्छी फरीदाबाद से बरामद किया गया है। आरोपी अन्य वाहन चोरी के मामले में जेल में बंद था।
आरोपी पर पूर्व में 17 मामले फरीदाबाद व 8 गुरूग्राम में चोरी व अवैध हथियार के दर्ज है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।