फरीदाबाद। अपराध शाखा एवीटीएस फरीदाबाद वाहन चोरी के मामले में आरोपी खालीद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खालीद गांव बडखल फरीदाबाद का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी को ऑटो सहित भनकपुर चौक से गिरफ्तार किया है।
ऑटो के संबंध में थाना एसजीएम नगर में दीनू वासी गांव गुरालता नूंहू हाल एसजीएम नगर फरीदाबाद ने शिकायत दी। जिसमें बताया कि 19 जनवरी को अपने ऑटो को घर के बार खड़ा किया था। जो अगले दिन ऑटो नहीं मिला। जिसके संबंध में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करने पर पाया कि आरोपी पर 9 मामले दर्ज है। जिसमें 8 चोरी के व एक अवैध हथियार के मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।