फरीदाबाद। अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान रिजवान को धौज फतेहपुर रोड से पिकअप गाडी सहित गिरफ्तार किया है। जिसका मामला थाना मुजेसर में दर्ज है।
पिकअप गाडी के संबंध में कमलेश कुमार डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद ने गाडी को वर्लपुल चौक पर 2 नवम्बर की शाम के समय खडी की थी। जिसको अगले दिन 03 नवम्बर को सुबह देखा तो गाडी नही मिली। जिसकी शिकायत थाना मुजेसर में दर्ज करवाई गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने गाडी को वर्लपुल चौक से रात के समय चोरी किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्व में भी चोरी के मामले पलवल, सोहना और जयपुर में दर्ज है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।