फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच डीएलएफ व क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीमों ने अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 बैटरियां बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने विकास बघेल निवासी हरिनगर जैतपुर दिल्ली को 2 चोरी की बैटरी सहित सेक्टर-31 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। वहीं क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने रोहित व गौरव को 3 चोरी की बैटरी सहित चंदावली पुल के पास से गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विकास बघेल नशा करने का आदी है तथा नशा पूर्ति करने के लिए उसने आगरा कैनाल रोड नया पुल पल्ला के पास खडी बसों से बैटरियां चुराई थी।
वहीं आरोपी रोहित व गौरव ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने मिलकर सेक्टर 16 से 7 गाडिय़ों की बैटरी चुराई थी। आरोपियों से 3 बैटरी व वारदात में प्रयोग ऑटो को बरामद किया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।