फरीदाबाद। 12 वर्षीय नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है।
थाना सुरजकुण्ड में 18 जनवरी को नाबालिक लडकी की मां ने एक शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 17 जनवरी को आरोपी प्रेमपाल उसकी नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर अपने साथ सेक्टर.46 में बने गेस्ट हाउस में लेकर गया। आरोपी प्रेमपाल के द्वारा गेस्ट हाउस में उसकी नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म किया। उस गेस्ट हाउस में बहादुर नामक नेपाली आदमी था। उस नेपाली आदमी ने रिकॉर्ड में बिना इंद्राज ही होटल में उनको रखा। जिस शिकायत पर थाना सुरजकुण्ड में पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह ने मामले में शामिल आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना सुरजकुण्ड की टीम ने प्रेमपाल, धनबहादुर गुरुंग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी प्रेमपाल वासी गांव देव चरा बरेली उतर प्रदेश हाल सेक्टर-46 व आरोपी धनबहादुर गुरुंग निवासी भलबाडी जिला रुपनदेही प्रदेश देश नेपाल हाल सेक्टर.46 के रहने वाले हैं।
प्रेमपाल से पूछताछ में सामने आया कि सब्जी बेचने का काम करता है, वह नाबालिक लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ सेक्टर 46 के एक गेस्ट हाउस में ले गया, जहां पर उसने नाबालिक लडक़ी के साथ गलत काम किया। वारदात में प्रयोग स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है।
आरोपी धनबहादुर गुरुंग को आरोपी प्रेमपाल का सहयोग करने पर धारा 17 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।