फरीदाबाद। अपराध शाखा टीम ने नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को शाहुपुरा चौक बाईपास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शेखर गांव तिगांव का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से शाहुपुरा चौक बाईपास से गिरफ्तार किया है। आरोपी शेखर ने पवन को गांजा दिया था, आरोपी पवन को अपराध शाखा की टीम ने 417 ग्राम गांजा सहित जुन्हेड़ा तिगांव रोड से 14 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था, जिस संबंध में थाना तिगांव में मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 700 ग्राम गांजा 9000 में किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था। जिसमें से कुछ बेच दिया। बाकी पवन को दे दिया था, आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियम अनुसार कार्यवाही की गई।