फरीदाबाद। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी शंकर उर्फ काला उर्फ विक्राम उर्फ अन्ना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 जनवरी को आरोपी फारूक को 520 ग्राम गांजा सहित अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया था। फारूक ने बताया था कि वह गांजा को शंकर उर्फ काला उर्फ विक्राम उर्फ अन्ना निवासी मदनगिरी जे.जे.कॉलोनी दिल्ली से खरीद कर लाया था।
मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने शंकर उर्फ काला उर्फ विक्राम उर्फ अन्ना को दिल्ली मदनगिरी से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने एक ट्रक ड्राइवर से गांजा खरीदा था और फारूक को गांजा बेचा था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।