फरीदाबाद। अपराध शाखा एवीटीएस की टीम के द्वारा नशा तस्करी के मामले में सोर्स आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 अगस्त को अपराध शाखा टीम द्वारा महिला आरोपी सोनम वासी राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ सेक्टर 58 को गिरफ्तार किया गया था। जिससे 1.008 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिस संबंध में थाना सेक्टर-58 में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा बेचती है और उसको उसका पति रोहित गांजा खरीद कर लाकर देता है। अपराध शाखा टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए 7 नवम्बर को आरोपी रोहित निवासी राजीव कॉलोनी सेक्टर-58 बल्लबगढ़ को गुर्जर चौक राजीव कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।