फरीदाबाद। अपराध शाखा की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में 2 आरोपियों सूरज उर्फ चुन्नी व अंकित को गिरफ्तार किया है।
अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने आरोपी सूरज उर्फ चुन्नी निवासी डबुआ कॉलोनी को डबुआ सब्जी मंडी से व अपराध शाखा सेक्टर-65 टीम ने आरोपी अंकित निवासी गांव मेवला महाराजपुर को दशहरा ग्रांउड बल्लभगढ से काबू किया है। आरोपियों से देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद किये गये है। जिसके खिलाफ क्रमश: थाना डबुआ व थाना शहर बल्लभगढ में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी सूरज उर्फ चुन्नी से पूछताछ में सामने आया कि देसी पिस्तौल अलीगढ से अंजान व्यक्ति से 4000 रूपए और आरोपी अंकित देसी पिस्तौल 45000 रूपए में पलवल से किसी अंजान व्यक्ति से खरीदकर लाया था। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।