फरीदाबाद। अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने एक आरोपी के काबू कर उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया है।
अपराध शाखा टीम 31 दिसम्बर को धौज एरिया में गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से जासिम को अलफ्ला कॉलेज धौज के पास से काबू किया है। आरोपी से मौके पर देशी कट्टे बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना धौज में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि जासिम गांव पेमा खेडा पुन्हाना नंहू का रहने वाला है। वह देसी कट्टा को पुन्हाना में किसी व्यक्ति से 5000 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।