फरीदाबाद। अवैध हथियार रखने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच बॉर्डर व क्राईम ब्रांच उंचा गॉव की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले 2 आरोपियों को 2 देसी कट्टा व एक कारतुस सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 08 मई को क्राईम ब्रांच बॉर्डर व क्राईम ब्रांच उंचा गॉव की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्रमश: मनीष निवासी दयाल नगर सुरजकुण्ड फरीदाबाद को दिल्ली मथुरा रोड से व आरोपी रवि निवासी हाल नोएडा उत्तर प्रदेश को गुरुग्राम कैनाल बल्लभगढ बाई पास रोड एरिया से देशी कट्टा व कारतूस सहित काबू किया। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गये हैं।
पुछताछ में पता सामने आया आरोपी मनीष ने देशी कट्टा अपने दोस्त से 3000 रूपए में लिया था। आरोपी पर पूर्व मे चोरी के कुल 3 मुकद्दमे दर्ज है। वही आरोपी रवि देसी कट्टा व कारतूस को तिगांव पुल एरिया से किसी व्यक्ति से 3500 रुपये मे खरीद कर लाया था। आरोपी पर पुर्व मे चोरी व अवैध हथियार रखने सहित कुल 5 मुकदमे दर्ज है। दोनों आरोपियों को पुछताछ के बाद माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा या है।