फरीदाबाद। जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने दो आरोपी आयुष व स्वर्गय को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 अप्रैल को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आयुष कश्यप निवासी कालकाजी नई दिल्ली व स्वर्गय निवासी वैशाली अपार्टमेंट कालका जी एक्सटेंशन नई दिल्ली को ग्रीन फिल्ड गुरूद्वारा के पास से 159 ग्राम चरस के साथ काबू किया है। जिनके खिलाफ थाना सूरजकुण्ड में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामले दर्ज किया गया हैं।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों हिमाचल में एक होटल पर काम करते है और हिमाचल से चरस को खरीदकर फरीदाबाद में बेचने के लिए आये थे। जिनके पास से 5,36,750 रूपए नगद भी बरामद हुए हैं। बरामद चरस की कीमत लगभग 200000 है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।