फरीदाबाद। ऑनलाइन स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधडी करने के मामले में आरोपी को साईबर थाना सैन्ट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया है।
साइबर थाना सैंट्रल में फरीदाबाद निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसे इंस्टाग्राम पर स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से संबंधित एक विज्ञापन मिलाए जिस पर उसने डिटेल भरी फिर ठगों ने व्हाट्सएप के माध्यम से उससे सम्पर्क किया गया और उन्होंने ट्रेडिंग विशेषज्ञ होने का दावा किया तथा निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा कर उसे ठगों के प्लेटफॉर्म में निवेश करने के लिए विश्वास में लिया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने ठगों के बताये खाता में विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 11.48 लाख रूपये भेजे। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो उसको व्हाट्सएप से ब्लॉक कर दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी प्रकाश हसमुख भाई वाघोला वासी गांव आसेडा जिला बनसकाटा गुजरात को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रकाश हंसमुख भाई वाघोला खाताधारक है और इसके खाता में ठगी के 2.45 लाख रूपये आये थे। वह डिलिवरी बॉय का काम करता है। पुछताछ के लिए आरोपी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।