फरीदाबाद। आईएनआर को यूएसडीटी में बदल निवेश कर पैसे कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में साईबर थाना सैन्ट्रल ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सेक्टर-80 फरीदाबाद निवासी ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि फेसबुक पर ठगों द्वारा उससे सम्पर्क किया गया जहां पर उसे बातों में फंसा कर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए विश्वास में लिया गया। शिकायतकर्ता को ठगों द्वारा बताया गया कि वे आईएनआर को यूएसडीटी में बदल कर निवेश करते है। जिसके बाद निवेश के लिए उसके पास एक लिंक भेज कर उससे लॉगिन करवाया गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने 2 लाख रूपये ठगों के पास भेज और यूएसडीटी में बदल कर निवेश करने को कहा। जिसके बाद ठगों द्वारा 4950 रूपए शिकायतकर्ता के खाता में लाभ के तौर पर भेजे और अधिक लाभ के लिए ज्यादा निवेश करने को कहा। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने 20 लाख का निवेश किया जिसके तुरंत बाद ठगों ने उसे ब्लॉक कर दिया। ऐसे करके ठगों ने 21,95,050 रूपए की ठगी को अंजाम दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिरीष वासी विठ्ठलवाडी, आकाश घोसले निवासी शिवशंभू कॉलोनी, पुणे, महाराष्ट्र व तौफिक अलफज वासी गांव रनियाला फिरोजपुर झिरका हाल रायगढ महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तौफिक व आकाश खाताधारक है और इनक खाता में क्रमश 3.5 और 2 लाख फ्राड के पैसे आये थे तथा शिरीष ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था इसने आकाश से खाता लेकर ठगों को दिया था। अधिक पुछताछ में सामने आया की आरोपी तौफिक ट्रांसपोर्ट का काम करता है और वही आकाश व शिरीष पुणे में हास्पिटल में काम करते है। अधिक पुछताछ के लिए आरोपी तौफिक को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा आकाश और शिरिष को पुछताछ के बाद जेल भेजा गया गया है।