फरीदाबाद। लडाई-झगड़े व जान से मारने की कोशिश करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस चौकी सेक्टर-3 की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस चौकी सेक्टर-3 में रोहित निवासी सेक्टर.3ए फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 22 जून की रात को करीब 8 बजे अपने किरायेदार के पास किसी काम से नीचे आया था। तभी वहां घर के बाहर खडे राहुल ने पुराने लडाई झगडे के मामले को लेकर उसके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया। जिसका शोर सुनकर उसके घर वाले भी नीचे आ गये। इसके बाद राहुल व उसके साथियों ने उसके परिवार से हमला कर दिया। राहुल ने उसके पिता और भाई पर चाकूओं से वार कर चोंटे पहुंच। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर.3 की टीम ने कार्रवाई करते हुए राहुल निवासी सेक्टर-3 फरीदाबाद व विशाल वासी गांव चांदहट पलवल हाल सेक्टर-3 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों और शिकायतकर्ता के परिवार में बीच 2023 में किसी बात को लेकर झगडा हुआ था। जिसके समझौते को लेकर आरोपी शिकायतकर्ता के परिवार पर दबाव बनाना चाहते थे। जिसको लेकर उन्होंने झगड़ा किया और शिकायतकर्ता के परिवार पर चाकू से हमला कर चोंट पहुंचाई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।