फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना बल्लबगढ़ की टीम ने टेलिग्राम टास्क में ठगी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिसका मामला थाना साइबर अपराध बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस की टीम के पवन, श्योराज, भूपेन्द्र, मंजीत व सागर, बलकेश ने अर्जुन भार्गव और हर्षित सोड को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जोधपुर राजस्थान के रहने वाले है।
मामले में चावला कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर ठगी की शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि 11 नवम्बर 2024 को उसके व्हाट्सएप नम्बर पर एक अनजान नम्बर से संपर्क हुआ। जिसने शिकायतकर्ता को गूगल पर होटल और स्टे हाउस के रिव्यू देने के लिए कहा। जिसके लिए उसको पैसे दिए जाएगे। ठगो के द्वारा शिकायतकर्ता को टेलीग्राम पर एक आईडी का लिंक भेजा। जो आगे कि प्रक्रिया ठग के द्वारा समझाने के बारे कहा। जिसके बाद शिकायतकर्ता को 900 रूपए विभिन्न ट्रांजैक्शन के माध्यम से प्राप्त हुए। फिर अगले दिन उसी प्रकार से रिव्यू के लिए 3650 रूपए प्राप्त हुए फिर अगले दिन 13 जनवरी 2024 को 2400 रूपए प्राप्त हुए।
जिसके बाद ठगों ने कहा कि अगर आप रिव्यू लगातार जारी रखना चाहते है तो वेलफेयर टास्क करना होगा जिसके लिए आपको और अधिक पैसे दिए जाएगे। जिसके बाद ठगो के द्वारा एक अन्य टेलिग्राम आईडी से संपर्क किया गया और शिकायतकर्ता को वेलफेयर टास्क में पैसे लगाने को कहा। ठगों ने कहा कि पैसे को लगाकर मोटा प्रॉफ्टि मिलेगा, इस प्रकार शिकायतकर्ता ने 10,79,000 रुपये लगा दिए, जब शिकायतकर्ता ने 5,00,000 रूपए निकालने चाहे तो प्लेटफार्म को फ्रीज कर दिया। शिकायतकर्ता को मालूम हुआ किसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया हैए जिस पर उसकी शिकायत थाना साइबर क्राइम बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया।
साइबर पुलिस टीम ने आरोपी अर्जुन से पता चला की उसने अपना बैंक खाता 10000 रूपए में आरोपी हर्षित को बेच दिया था। जिसके खाते में फ्रॉड के 5,60,000 रूपए आए थे। आरोपी हर्षित ने बैंक खाते को आगे 20000 रूपए में बेच दिया था। दोनों आरोपी दोस्त है। प्राइवेट नौकरी करते है। आरोपी अर्जुन को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा चुका है। आरोपी हर्षित को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।