फरीदाबाद। नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड करते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सेक्टर-7 फरीदाबाद निवासी महिला ने साइबर थाना बल्लभगढ में अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 15 जुलाई 2024 को उसके पास एक कॉल आया जिस पर उसे बताया गया कि वह उसका रिज्युम फनपात श्रवइे एप से मिला है और फिर उसका टेलीफोनिक इंटरव्यू लिया और उसे मेल करके बताया गया की उसका इंटरव्यू क्लियर हो गया है। जिसके बाद उससे रजिस्ट्रेशन अमाउंट के नाम पर 1100 रूपए मांगे गये जो शिकायतकर्ता ने उनके पास भेज दिए और फिर ठगों ने शिकायतकर्ता से नौकरी देने के नाम पर अलग-अलग बहाने बना कर कुल 1,06,199 रूपए ऐठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए धनराज, बिहार निवासी भैरोबीघा जिला नालंदा, बिहार, आकाश निवासी गाँव धरमपुर, जिला गोंडा, उप्र हाल न्यु अशोक नगर नई दिल्ली व रोशन कुमार निवासी गांव राणाबीघा, जिला पटना, बिहार हाल कटेहडा दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर यूपी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी धनराज इस गिरोह को संचालित करता था तथा कॉलिग का काम भी करता था और साथ ही कॉल करने के लिए अपने साथ आकाश व रोशन कुमार को भी काम पर रखा हुआ था। आरोपी फनपात श्रवइे से डाटा लेकर काम की तलाश कर रहे लोंगो के पास कॉल करते और उन्हं नौकरी का लालच देकर अपना शिकार बनाते। आरोपियों से 2 मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड व 1 लैपटॉप बरामद किया गया है। आगामी पूछताछ के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।